Sunday 13 April 2014

गोल गोल गांव (रूंडलिंग्सडॉर्फ अर्थात गोलाकार गांव)

undefined



यह है जर्मनी का एक 'रूंडलिंग्सडॉर्फ' अर्थात गोलाकार गांव।

इसकी तमाम गलियां किसी पहिए के आरों (स्पोक्स) की तरह आकर गोल घेरे के मध्य बिंदु पर मिलती है, जहां गांव का चर्च स्थित है। 

जर्मनी में ऐसे कई परंपरागत गोलाकार गांव हैं, जिनका रूप आज भी वैसा ही रखा गया है, जैसा सदियों पहले था। 

रायसम नामक इस गांव के चर्च की खासियत यह है कि इसमें सबसे पुराना ऐसा ऑर्गन (एक वाद्य यंत्र) रखा है, जो अब भी बजाया जा सकता है। यह ऑर्गन सन्‌ 1457 से बजाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment