Wednesday, 19 February 2014

The Most Popular All That Is Interesting Pictures


For over three years, we’ve published our favorite photographs and pictures from around the world on a daily basis. We crunched the numbers to determine the most-viewed pictures and the results were fascinating given their breadth and depth in subjects. From the frightening to the humorous to the bizarre and enlightening, we present the most popular All That Is Interesting pictures:
Viewing note: clicking on an image will open a new window to the post of the image.

A Little Calvin In Every Child

Calvin In Every Child
A Little Calvin In Every Child was one of the first images on All That Is Interesting when we launched in 2010 and has remained one of the most popular. And it’s easy to see why: the hilarious mimicry of Calvin reminds us exactly why it’s great to be a kid.

Asperatus Clouds Over New Zealand

Asperatus Clouds
This fascinatingly bizarre photograph garnered an even weirder amount of online attention, where it was featured in several conspiracy-oriented websites that claimed it was evidence of government manipulation of the weather.

The Town Where Everyone Wears A Gas Mask

Interesting Pictures Gas Mask Town
One of our favorite articles in the archives, The Town Where Everyone Wears A Gas Mask details life in Miyakejima, Japan, where an active volcano had spewed poisonous gas for the last two decades. Rather than leave, the 3,000 inhabitants decided to wear gas masks 24/7 so they could remain on the island.

The Casting Call For Smells Like Teen Spirit

Nirvana Casting Call
This delightful gem needs little explanation: it’s the casting call for the music video for Smells Like Teen Spirit.

McDonalds In America Heatmap

McDonalds In America Map
McDonalds: it’s everywhere and anywhere — this beautiful visualization of every location in America proves it.

Behind A Frozen Waterfall

Frozen Waterfall
Who knew that a) you could get behind a frozen waterfall and b) they would have such magnificent colors?

The End Of The Earth

End Of The Earth
The Nullarbor Cliffs literally feel like the end of the earth, though they are really just the end of Australia.

Afghanistan In The 1960s

1960s Afghanistan Interesting Pictures
Our most popular gallery of 2013, Afghanistan in the 1960s is a staggering photo essay on what life was once like in Afghanistan.

The Most Popular All That Is Interesting Pictures: Dragon Falls

 

The Man Who Refused To Salute Hitler

August Landmasser
The story of August Landmasser is amazing as it is tragic. Landmasser fell in love with a Jewish woman who, before they could marry, was sent to a concentration camp. Before he would be sent to a labor camp, this picture captured Landmasser refusing to partake in the Nazi salute during a public rally in 1936.

What You’re Advertised Versus What You’re Served

Advertised Fast Food

The Design Of Eixample, Barcelona

Barcelona
We won’t be able to do this article full justice, so you should read and see the phenomenal urban design of Eixample, Barcelona.

The Near-Extinction Of The American Bison

Bison Extinction
Once numbering in the hundreds of millions in the United States (that’s right, hundreds of millions), bison were hunted down to a mere thousand by 1890. Most of the story of how this happened can be inferred by the picture above.

The Haunted Hotel Of Colombia

Haunted Hotel

The Grandeur Of The Grand Teton

Grand Teton

The Buzludzha Monument Of Bulgaria

Interesting Pictures Buzludzha Monument
A relic of an era since lost, Bulludzha Monument was erected in 1981 as a monument to the Bulgarian socialist movement. The Communist government would soon fade away, as would the monument.

The Most Popular All That Is Interesting Pictures: Blue Dragon River

Blue Dragon River

Bloody Sunday In Northern Ireland


The US-Mexican Border

US Mexican Border
One of the most popular posts on All That Is Interesting, the above picture captures the astonishing differences on both sides of the border between the United States and Mexico.

The Volcano Aurora

Volcano Aurora
Of course, where else would a photograph of a volcano spewing lava with Aurora Borealis in the background be taken but Iceland?

Central Park At Dusk

Central Park

The View From The Canoe

Ottawa River

Horseshoe Bend

Big Bend
For over three years, we sort of made a big mistake: we called this Big Bend of Zion National Park. In fact, it’s Horseshoe Bend of Glen Canyon.

The World’s First Underwater Hotel

Underwater Hotel
Located in the Maldives, Conrad Maldives Rangali Island is the world’s first underwater hotel. And it is magnificent.

Russia’s Amazing Underwater Cave

Underwater Cave Interesting Pictures

The Tunnel Of Trees

 


The Most Popular All That Is Interesting photograp


The Triple Waterfall Of Lebanon

Triple Waterfall

Tourists At The Leaning Tower of Pisa

Tourists At The Leaning Tower
Over 2.1 million people have seen this from StumbleUpon alone, making this sadly hilarious picture of tourists at the Leaning Tower one of our most popular interesting pictures.

A Sunset In Sweden

Swedish Sunset

A Sea Cave On The Coast Of Portugal

Sea Cave Portugal

The Amazing Ryugyong Hotel Of Pyongyang

Ryugyong Hotel
I don’t think we can understate the fact that this was once the worst building in the world. Construction began in 1987 but since financing difficulties halted the project, Pyongyang’s Ryugyong Hotel essentially laid dormant for over two decades. And man, did it ever cast a blight over an already abysmal city.


The Ruins Of Detroit

Ruins Of Detroit
At one point, Detroit was one of the wealthiest and most populated cities in America. Now it’s known for its endemic crime and seemingly insurmountable economic issues, which have resulted in the haunting ruins of Detroit.

Queen Elizabeth Serves As A Mechanic

Queen Elizabeth Interesting Pictures

Pictures: The World’s Largest Fish

Oarfish Interesting Pictures
Clocking in at 56 feet, this Oarfish is one of the longest in the world.

O’ahu’s Land Of A Thousand Waterfalls

Oahu Thousand Waterfalls

New York At Night

New York At Night
We’re big fans of New York (hey, we all live here!), so it’s no surprise that this image of a sleepy New York at night caught our readers’ attention.

The Natural History Museum In London

Natural History Museum In London

New York City In 1908

New York In 1908
If you’ve ever been to New York, yes, the streets of New York City were really this cavernous and unoccupied a mere century ago. Even better and more amazing, this was taken only 10 blocks from where Times Square stands today!

The Mindblowing Mount Roraima

Mount Roraima Interesting Pictures
One of the most fascinating and oldest geographical formations in the world, Mount Roraima is nothing short of mindblowing.

The Most Popular All That Is Interesting Pictures: Dalsnibba Mountain, Norway

Dalsnibba Mountain

The View Of Machu Picchu

Machu Picchu
Taken above the magnificent Incan ruins of Machu Picchu, this photograph captures the borderline incomprehensible complexity and size of this ancient site.

Pictures: The Inside Of A Wave

Inside A Wave

A Japanese Maple Tree In Oregon

Interesting Pictures Japanese Maple Tree

A Frozen Waterfall In Oregon

Interesting Pictures


A Lightning Show At The Grand Canyon

Grand Canyon Lightning
If you enjoyed this post, be sure to browse All That Is Interesting’s photography archives and check out the most astounding aerial photography ever!

...तो साल 2126 में धरती पर नहीं बचेगा जीवन`

` ...तो साल 2126 में धरती पर नहीं बचेगा जीवन`रायपुर : प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पद्मभूषण से विभूषित प्रो. जे.वी. नारलीकर ने कहा है कि यदि वैज्ञानिकों के प्रयास सफल नहीं हुए तो 14 अगस्त 2126 को धरती से एक धूमकेतु टकराएगा और उसकी उष्मा से धरती की प्राण वायु (ऑक्सीजन) खत्म हो जाएगी, जिससे धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा। 

छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शुरू हुए पांच दिवसीय इंस्पायर कैम्प के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. नारलीकर ने कहा कि एक धूमकेतु पृथ्वी की कक्षा के समीप है और आशंका है कि 14 अगस्त 2126 को वह पृथ्वी से टकराएगा। इसका रुख बदलने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक प्रयासरत हैं। 

उन्होंने `स्ट्रेंज इवेन्ट इन आवर सोलर सिस्टम` विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पृथ्वी पर 50 हजार साल पहले एक धूमकेतु का टुकड़ा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में गिरा था, जिसके गड्ढे को आज भी देखा जा सकता है। इससे पहले अमेरिका में भी उल्का पिंड गिर चुका है। प्रो. नारलीकर ने कहा कि धूमकेतु के टुकड़ों में इतनी उष्मा होती है कि वे पृथ्वी की पूरी ऑक्सीजन को सोख सकते हैं। ऑक्सीजन न होने से पृथ्वी के जीव-जंतुओं का जिंदा रह पाना असंभव हो जाएगा।

zeenews 

पता है कहां से आया धरती पर सोना?


पता है कहां से आया धरती पर सोना?
सोना धरती की बहुमूल्‍य धातुओं में से एक है। विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था में आने वाले उतार-चढ़ाव में भी सोना अहम रोल निभाता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आखिर धरती पर सोना आया कहां से? एक नए अध्ययन की मानें तो पृथ्वी पर जितना भी सोना है, वो बहुत पहले सघन मृत सितारों के आपसी कॉस्मिक टकरावों से आया है।
कुछ शोधकर्ता सोने पर रिसर्च करने में लगे हुए हैं। इन शोधकर्ताओं ने बताया कि कीमती धातु सोना धरती पर दुर्लभ है, क्योंकि यह पूरे ब्रह्मांड में ही दुर्लभ है। कार्बन या लौह जैसे तत्वों की तरह इसका निर्माण किसी सितारे के भीतर संभव नहीं है। इसका निर्माण किसी प्रलयकारी भूकंप जैसी घटना में होना चाहिए। ऐसी ही एक घटना पिछले माह हुई थी जिसे लघु गामा किरण विस्फोट (जीआरबी) के नाम से पहचाना जाता है। जीआरबी बहुत अधिक ऊर्जा वाली गामा किरणों के अत्यधिक ऊर्जापूर्ण विस्फोट से निकली एक तेज चमक है।
जीआरबी के अवलोकन से यह प्रमाण मिलता है कि यह दो न्यूट्रॉन सितारों के टकराव के कारण हुआ। न्यूट्रॉन सितारे पहले विस्फोटित हो चुके सितारों का मृत भाग है। शोधकर्ताओं ने कहा कि जीआरबी के स्थल पर कई दिनों तक रहने वाली चमक सोने जैसी भारी धातुओं की उत्पत्ति की बड़ी संभावना को दर्शाती है।
हावर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजीक्स के प्रमुख लेखक एडो बर्जर ने कहा, 'हमारा आकलन है कि दो न्यूट्रॉन सितारों के मिलने से निर्मित होकर निकलने वाले सोने की मात्रा दस चंद्रमाओं के द्रव्यमान जितनी बड़ी भी हो सकती है। इस दल के आकलन के अनुसार जीआरबी में निकले पदार्थ का द्रव्यमान एक सौर द्रव्यमान के सौवें हिस्से के बराबर था। इस पदार्थ में कुछ मात्रा सोने की भी थी।
किसी एकल लघु गामा किरण विस्फोट में निर्मित सोने की मात्रा और ब्रह्मांड की कुल आयु में हुए ऐसे ही विस्फोटों की संख्या को आपस में मिलाते हुए कहा जा सकता है कि ब्रह्मांड में मौजूद सारा सोना गामा किरणों के विस्फोट से आया होगा।  

Tuesday, 18 February 2014

शिव भक्त सम्राट मिहिरकुल हूंण का भारतीय संस्कृति पर प्रभाव

वैद्यराज कविराज जीतराम शास्त्री
ईरान देश में पढ़ाया जाने वाला इतिहास जो ऋषि दयानंद की मान्यता के अनुसार आर्यों का उद्गम स्थान त्रिविष्ठम (तिब्बत प्रदेश है) यहीं सर्वश्रेष्ठ ऊंचे और प्रथम निर्मित पठारीय भूभाग पर मानव सरोवर मानसरोवर पर प्रथम मानव की उत्पत्ति सर्वमान्य प्रमाण है कालांतर में तिब्बत का नाम हूण प्रदेश भी था। यही श्वेत हूण। आर्य कहलाए। यही से यह लोग मैदानों की तरफ ईरान मिश्र आदि देशों की तरफ जाकर बस गये थे। जिस समय कनिष्क कुषाण सम्राट ईरान से अफगानिस्तान से सं14गोलिया तक एक छत्र शासन कररहा था। उस समय यह हूंण यत्र तत्र चले गये होंगे, यह बतलाना आवश्यक है कि मंगोलियन हूण श्वेत हूणों से कुछ भिन्न थे जो चीन में लूटपाट करते थे। इनके भय से चीन की दीवाल बनी थी, मुझ लेखक के गुरू स्वामी वासुदेवानंद तीर्थ आर्य विद्वान सुप्रसिद्घ इतिहासकार की पुस्तक गुर्जर राष्ट्र के प्रष्ठ संख्या 26 एवं अन्य इतिहासकारों के अनुसार गुर्जरों का श्वेत हूणें से संबंध था इस भ्रांति के संदर्भ में गुरूजी का कहना यह था कि सृष्टि के आरंभ में आदित्य अंगीरा और अग्नि वायु नाम के ऋषियों ने ब्रह्मा, विष्णु, महेश इत्यादि देव पुरूषों को अपनी पाठशाला में पढ़ाया और यह पढ़कर गुरूतर एवं अभय अंधकार से परे हो गये थे और प्रकृति के बीच दैनिक कार्य करने लगे थे और मानव विकास करने लगा था। कालांतर में घनी आबादी को वर्ण विभाग में बांटने की आवश्यकता हुई और गुण कमीनुसार यह गुरूतर आभीर वर्णों में विभाजित कर दिये गये। चीनी यात्री हुए न सांग एवं यूनानी तथा अरबी इतिहास कारों के अन ुसार कालांतर में अलेकजेंडर की सेना ने मिश्र के राजाओं को अपस्त कर दिया था तो हारे हुए सैनिकों ने अफ्रीका में जाकर संकोत्रा स्थान बसाया था, इन्हें कापास कपासिया कहते थे। हूणों की जाति का यह समूह स्थाई रूप से राजस्थान से स्थापित हुआ था, गुर्जर गुरूतर इसके मुख्य तत्व थे, जो भिन्न भिन्न वर्गों में जैसे गूर्जर राजगीर जो आज भी पत्थर का काम करते हैं। गुर्जर लुहार लोहमोड़ गुर्जर द्वारपाल डंढे डयोढ़ीवान, गुर्जर वैश्य, गुर्जर–
नोट : गुर्जर मूल नाम है, इसका पर्यायवाची आभीर अहीर है ग्वाला तो यह दोनों ही हैं।
विदेशियों के भय से गुर्जर नाम हटाया गया था।
गुर्जर जाति नही संस्कृति है। आभीर इसका पर्याय है।
गुर्जर ब्राह्मण जैसे गौतम, नागर, कौशिक, विष्ठ, खंडूजी, मिश्रा, त्रिवेदी, चतुर्वेदी इत्यादि औदिच्य ब्राहमण एवं गुर्जर शूद्र शिल्पकार इत्यादि में विभाजित हो गये थे यह मि. श्री संस्कृति के आर्य हूण बंट गये थे।
पश्चात 450 ईं में हूण गांधार क्षेत्र के शासक थे और यहां से इन्होंने सारे सिंधु प्रदेश केा जीत लिया था, 415 ईं के आसपास तारमाण के नेतृत्व में हूंणों ने गुप्ता से पूर्वी मालवा छीन लिया था, एरण सागर जिले में वराह मूर्ति पर मिले तोरमाया सम्राट के शिलालेख में इस बात की पुष्टि हुई है कि तोरमाण हूंण् चंद्र भागा नदी किनारे पवय्या नगर पर भी शासन करता था। यह गुर्जर सम्राट भारतवर्ष का शासन बन गया था, यह स्थान ग्वालियर के पास था। यहां के लोगों के रीति रिवाज शादी में लेन देन आज भी उत्तरांचल के पारकी कारकी लोमोड, लुहार, पंवार, रावत, भण्डारी, आदि जो हूंणों प्रजातियां हैं से आपस में मेल खाते हैं। इसके पश्चात तोरमाण का बारिश मिहिर कुल हूंणों का राजा बना जो सदैव अपने पिता के साथ युद्घों में रहकर अपना अनुभव चढ़ाता था, ग्वालियर के सूर्य मंदिर से प्राप्त अभिलेख इस बात का प्रमाण है। उसने संपूर्ण उत्तर भारत पर विजय प्राप्त करी थी। यह गुप्त सम्राटों से भी कर वसूलता था।
पश्चात श्याल कोट जो अब पाकिस्तान में है उसे अपनी राजधानी बनाया था। इस कट्टर शिव भक्त ने यशोधर्मन चावड़ा गुर्जर को हराकर राजस्थान के मंदसौर और चित्तौड़ के आसपास बहुुत से शिव मंदिर बनवाए थे। राणा चाप राणा गहलौत इनके वंशज गाडिया लुहार लोहमोड इन्होंने ही उत्तर में लोहाघाट लोहागढ़ और उडी पुंछ के पास लोहार गढ स्थान आबाद किये थे, इन्होंने विदेशी हमलावरों से सुरक्षित रहने के लिए गुर्जर शब्द हटा लिया था। यह लोग उत्तर और पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में काफी संख्या में बसे हैं। यह मत एक यूनानी पर्यवेक्षक विद्वान कास्मोंस इंद्रकम्पलेस्तेस ने मिहिरकुल के समय भारत की यात्रा करने के बाद अपनी पुस्तक क्रिष्टचियन टोपोग्राफीग्रंथ में लिखा है कि इस सम्राट की सेना विशाल घुड़सवारी और दो हजार हाथियों के साथ चलती थी। राजस्थान के हाडौत में श्री हुड्डा हूणों का राज्य रहा था।
उपरोक्त वर्णव्यवस्था अब जातियों में बदलने लगी थी सबसे पहले पश्चिमी भारत में कुछ लोगों ने कर्म व्यवस्था के अनुसार जाट संगठन बनाया, हाडौत के गुर्जर हूण भी इसमें मिल गये, परमार हूण पंवार सहलोत, चाहर इत्यादि अनेक गोत्र भी इसमें मिल गये थे। इनका सजरा आज भी गुरूतर आभीर जो अब एक जाति बन चुके थे इनके साथ है। इसके बाद राजपूत जातयां पैदा होने लगीं जैसे मैना राजपूत-रवे रया राजपूत मेंढ राजपूत लोध राजपूत, वघेल राजपूत, होल्कर राजपूत, गुर्जर राजपूत, ओड राजपूत इत्यादि भिन्न भिन्न राजपूत नाम से एक वर्ग 1840 ईं के बाद पैदा हुआ, वास्तव में पांच भाषा प्राकृत भाषा, पाली भाषा, ब्राहमी भाषा, खरोष्ठी भाषा और संस्कृत भाषाओं में तो राजपूत शब्द दही नही यह राजपूत शब्द आपातकाल में विदेशियों हमलावरों से बचने के लिए यह नाम रख लिया था। जैसे पंजाब े गुजरावाला और गूजराधार पर से जब विदेशी हमलावरों के भय से लोग अनेक प्रांतों में आकर बसे गये और उन्होंने अपना गुरूवर गुर्जर आभीर नाम बदलकर खत्री, क्षत्री और गुजरात में जाकर हाई पटेल बन गये थे। वास्तव में यह गुर्जर ही है। यह बतलाना अत्यंत आवश्यक है कि भरतीय परंपरा में आंध्र प्रदेश केरल, कर्नाटक, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, से पंजाब और जार्जिया गुजरात चेचन्या सभी 80 प्रतिशत राजघरानों की कालपात्रों शिलालेखों प्राचीन साहित्यों में राजाओं को गुर्जराफिराज गुर्जराणा, गुर्जराधिपति और गुर्जरेश्वर तथा उपनाम आश्रिर गोपा के अतिरिक्त राजपूत नाम कहीं नही मिलता है। देखें प्राचीन शिलालेख और पुराणों में इतिहास। और सभी वर्ग के क्षत्रियों के गोत्रों में 50 प्रतिशत गोत्र हूणों से प्रभावित ही हैं।
संसार में गुर्जर इतिहास पर ही बौद्घ धर्म पात्री अपनी डायरी में लिखता है कि तोरमाण एक विशाल सम्राट था, हुवेन सांग के अनुसार स्यालकोट इसकी मूलराजधानी थी इस सम्राट ने ही बौद्घ धर्म का भारतवर्ष में विनाश किया था। कोटापूंजी बूंदी एवं हाडौत में अनेक गोत्र हुडा आदि इसके वंशज हैं। जो गुर्जर जाट एवं राजपूत भी हैं। यहां इसके अनेक शिवमंदिर हैं। कोटा में शिवमंदिर परमार पंवार वंश के हूण राजा ने बनवाए थे। कर्नलटाड के अनुसार कुशक बडौली हरियाणा में भी इसके कई शिवमंदिर और अनेक वंशज हैं। मेरे अध्ययन के अनुसार गुर्जर अहीर, जाट, राजपूत, और इनकी उपजातियों कुर्मी पटेल लोहमोड, भावी मालन बिधूड़ी कापास हूंण सहलेात चाहर आदि को चौ चरण सिंह के अनुसार अजगर जाति क्षत्री वर्ग बनाकर गोत्र छोड़कर आपस में शादी विवाह करने चाहिए ताकि भारत वर्ष पुन: गुलामी से बच सके पुन: क्षत्रियों का शासन होकर भ्रष्टाचार से मिलकर लडऩे की क्षमता बने और वैचारिक क्रांति मंच की स्थापना होकर राष्ट्र समृद्घ शाली बनजावें क्योंकि आज के हालातों में जातिवाद देश के लिए घातक सिद्घ हो रहा है।

नासा वैज्ञानिक कल्पना चावला का जीवन परिचय

कल्पना चावला का जन्म 1 जुलाई, 1961 ई. को हरियाणा के करनाल कस्बे में हुआ था। कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय (बाद में उन्होंने अमेरिका की नागरिकता ले ली थी) महिला थी। कल्पना के पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला तथा और माता का नाम संज्योती था। वह अपने परिवार के चार भाई बहनों मे सबसे छोटी थी।
शिक्षा कल्पना चावला ने 1976 में करनाल के टैगोर स्कूल से स्नातक, 1982 में चंडीगढ़ से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग तथा 1984 में टेक्सास विश्वविद्यालय से एरोस्पेस इंजीनियरिंग में एम. ए. किया। उन्होंने 1988 में कोलोरेडो विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ़ फि़लॉसफ़ी की डिग्री प्राप्त की। इसी वर्ष कल्पना ने नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में काम करना शुरू किया। 1994 में उनका चयन बतौर अंतरिक्ष-यात्री किया गया। उन्होंने फ्ऱांसीसी व्यक्ति जीन पियर से शादी की थी।
भारत की कल्पना चावला का जन्म करनाल, हरियाणा, में एक पंजाबी हिंदू भारतीय परिवार में पैदा हुआ था कल्पना का संस्कृत में मतलब है कल्पना करना इमेजिनेशन उड़ान में उसकी रुचि जेआरडी टाटा, जो एक अग्रणी भारतीय पायलट और उद्योगपति थे उनसे प्रेरित हो कर हुई थी।
कल्पना ने टैगोर पब्लिक स्कूल, करनाल से स्कूली शिक्षा ली और वह 1982 में चंडीगढ़, भारत, में पंजाब इंजीनियरिंग से आगे की पढाई की और 1984 में टेक्सास विश्वविध्यालय से एरोस्पेस इंजनियरिंग में मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली।
1988 में कल्पना ने नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में कम करना शुरू किया 1994 में कल्पना चावला का नासा के द्वारा चयन किया गया और मार्च 1995 में अन्तरिक्ष यात्रियों के 15 वें ग्रुप में कल्पना चावला का अन्तरिक्ष यात्री के रूप में चयन हुआ जानसन स्पेस सेंटर में एक साल के प्रशिक्षण के बाद कल्पना चावला की अन्तरिक्ष यात्री के प्रतिनिधि के रूप में तकनीकी क्षेत्रों के नियुक्ति की गयी। यहाँ पर उनके दो प्रमुख काम थे रोबोटिक उपकरणों का विकास और स्पेस शटल को नियंत्रित करने वाले साफ्ट वेयर की शटल एवियोनिक्स प्रयोगशाला में टेस्टिंग करना।
कल्पना चावाला की प्रथम उड़ान एस टी एस 87 कोलम्बिया शटल से सम्पन्न हुई इसकी अवधि 19 नवम्बर 1997 से 5 दिसम्बर 1997 थी .इस में उन परीक्षणों पर जोर दिया गया कि अन्तरिक्ष में भारहीनता किस तरह से भौतिक किर्याओं को प्रभावित करती है यह मिशन अन्तरिक्ष में 376 घंटे और 34 मिनट रहा और इस दौरान स्पेस शटल ने धरती की 252 परिक्रमायें की।
कल्पना की दूसरी और आखिरी उड़ान 16 जनवरी 2003 को स्पेस शटल कोलम्बिया से शुरू हुई। यह 16 दिन का अन्तरिक्ष मिशन था जो पूरी तरह से विज्ञान और अनुसन्धान पर आधारित था। इस मिशन में अन्तरिक्ष यात्रियों ने 2 दिन 24 24 घंटे काम किया था और 80 परिक्षण और प्रयोग सम्पन्न किये थे लेकिन 1 फरवरी 2003 को कोल्म्बियाँ स्पेस शटल लेंडिंग से पहले ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया और कल्पना के साथ बाकी सभी 6 अन्तरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हो गयी।
उनकी दूसरी उड़ान को देखने उनके माता पिता और उनकी दोनों बहने भी भारत से अमेरिका गए थे और वहां पर उसकी वापसी का इन्तजार कर रहे थे पर वक़्त को कुछ और मंजूर था कल्पना वापस नहीं आई वह कल्पनाओं में ही खो गयी कल्पना चावाला के साक्षात्कार के कुछ अंश उनकी दूसरी उड़ान से पहले
क्या आप बतायेंगी कि आपको अन्तरिक्ष के विषय में कैसे रूचि हुई और इतनी की इसने आपको नासा की और मोड़ दिया आप यहाँ कैसे आयीं ? यहाँ विज्ञाना की कौन सी चीज ने आपको आकर्षित किया ? क्या आपको इस से सहायता मिली ?
कल्पना जब में भारत के हाई स्कूल में पढ़ रही थी तो मैं सोचा करती थी की मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो करनाल जैसे शहर में जन्मी। जहाँ पर उस समय भी फ्लाइंग क्लब थे मैंने छोटे छोटे पुष्पक विमान उड़ते हुए देखती थी। मैं और मेरा भाई कभी कभी साइकल चालते हुए इन उड़ते हुए विमानों को देखा करते साथ साथ मैं अपने पिता जी से पूछती रहती कि क्या मैं इन वायुयानों में बैठ कर उड़ सकती हूँ ? हमारे पिता जी हमें फ्लाइंग क्लब ले जाया करते और पुष्पक विमानों में बैठा कर सैर कराया करते थे ..मैंने समझती हूँ वहीँ से मुझे एरोस्पेस इंजनियरिंग के प्रति रूचि हुई। उम्र के साथ मैंने भारत के जे आर डी टाटा का नाम सुना जिन्होंने भारत में मेल भेजने के लिए वायुयानों का प्रयोग किया तभी इन्ही सब बातो के कारण जब मैं पढ़ रही थी कोई मुझसे पूछता कि तुम बड़ी हो कर क्या बनोगी तो मैं कहती एरोस्पेस इंजीनियर। मैं भाग्यशाली थी कि मुझे पंजाब कालेज में एरोस्पेस इंजिनयरिंग में जगह मिल गयी यही मेरा सबसे प्रिय विषय था।
क्या आप बता सकती है कि किन किन लोगों ने आपके जीवन को प्रभावित किया या अब भी आपके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं ?
कल्पना मुझे जीवन में अनेक लोगों से प्रेरण मिली सबसे अधिक अपने अध्यपकों और किताबों से कल्पना चावला के दूसरी अन्तरिक्ष के कुछ तथ्य
1 ) प्रथम भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री जन्म यहाँ भारत में हुआ बाद में वह अमरीकी नागरिक बन गयी
2 ) 1994 में कल्पना का अन्तरिक्ष यात्री के रूप में चयन।
3 ) अमरीकी डाक्टरेट और एरोस्पेस इंजिनयरिंग में एम एस।
4 ) अन्तरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय महिला पहले यात्री राकेश शर्मा थे।
5 ) फ्रांसीसी जान पियर से शादी जो एक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे।
6) स्पेस शटल की यह 13 उड़ान थी।
7 ) सन 2003 में सम्पन स्पेस शटल की 5वी उड़ान।
8 ) 1986 में च्लेंजर दुर्घटना के बाद की 88वी शटल उड़ान।
9 ) यह मिशन अल्फा स्टेशन की असेम्बली के लिए नहीं था।
10 ) कोलम्बिया स्पेस शटल की 28 विन उड़ान।
11 ) शटल का 85 वी दिन का प्रमोचन
12 ) केनेडी स्पेस सेंटर की 62 वी पूर्व निर्धारित लेंडिंग।
13 ) 93 दिन की लेनिदंग।
14 ) केंडी स्पेस सेंटर में 48 वि दिन लैंडिंग। 15 ) स्पेस शटल चेल्न्जर की दुर्घटना के 16.98 वर्ष बाद शटल मिशन।
16 ) स्पेस शटल च्लेंजर की दुर्घटना के 6, 196.96 दिन के बाद का मिशन।