Monday, 17 February 2014

देखिए एप्‍पल के भव्‍य स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर के अंदर की तस्‍वीरें


एप्‍पल का नया क्‍यूपरटिनों में बन रहा स्‍पेस हेडक्‍वाटर अपने आप में किसी अलग दुनिया की तरह है जिसमें हर सुविधा दी गई है। एप्‍पल का नया कैंपस 2.8 मिलियन स्‍क्‍वायर फुट में फैला हुआ है। पिछले 5 सालों से हम एप्‍पल के नए हेडक्‍वार्टर के बारे में चर्चा हो रही है लेकिन अभी इसकी डिजाइन के बारे में हम सिर्फ कलपना ही कर सकते हैं। एप्‍पल के इस नए हेडक्‍वार्टर में करीब 13,000 कर्मचारी काम करेंगे जिसमें पार्किंग के लिए कई सुरंगे बनाई गई हैं।
एप्‍पल के स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर के अंदर शटल बसें चलेंगी जो कर्मचारियों को उनके ब्‍लॉक तक छोड़ेंगी। ऑफिस के अंदर 1,000 लोगों की क्षमता वाला एक ऑडीटोरियम भी बना होगा। इसके अलावा पूरे कैंपस में ढेर सारे पेड़ पौधे लगाने का प्‍लान किया जा रहा है यानी एप्‍पल का नया ऑफिस फुल ग्रीनरी से भरा होगा। इन सबके अलावा एक बड़ी कैंटीन, जिम, स्‍वीमिंग पूल और ढेर सारे दुसरी सुविधाए एप्‍पल के नए ऑफिस में होगी।
एप्‍पल के भव्‍य स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर के अंदर की तस्‍वीरें

एप्‍पल स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर के अंदर की तस्‍वीर



एप्‍पल  स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर  की तस्‍वीर







एप्‍पल  स्‍पेसशिप हेडक्‍वार्टर के अंदर की तस्‍वीर

No comments:

Post a Comment